6 मार्च से 4 अप्रैल तक वंदना कटारिया इंडोर स्टेडियम, रोशनाबाद, हरिद्वार में चल रहे युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप 2025 के आठवें दिन के परिणाम

उन्तीसवां मुक़ाबला – कुरुक्षेत्र वारियर्स बनाम सोनीपत स्पार्टन्स
दिन के पहले मुक़ाबले में पूल बी की दो टीमें आपस में भिड़ी और सोनीपत स्पार्टन्स ने ये मुक़ाबला एकतरफा जीता।
कुरुक्षेत्र वारियर्स – 38 सोनीपत स्पार्टन्स – 51
सोनीपत स्पार्टन्स के हर्ष कुमार बने सुपर सब्स्टिट्यूट कोच रविंदर नाडा की सूझ बूझ काम कर गयी। खेल के ग्यारहवें मिनट में हर्ष कुमार को मैच में उतारा गया और हर्ष ने बेहतरीन खेल दिखाते हुये कुल 18 अंक हासिल किये। पहले हाफ के दसवें मिनट में सोनीपत स्पार्टन्स ने पहला ऑलआउट इन्फ्लिक्ट किया और कुरुक्षेत्र वारियर्स पर एक लम्बी बढ़त बनायी। कुल तीन ऑल आउट इन्फ्लिक्ट कर केसोनीपत स्पार्टन्स ने 6 अतिरिक्त अंक भी हासिल किये। हर्ष का बेहतरीन साथ देते हुए अमन नरवाल ने 8 रेड अंक जोड़े। हर्ष धंदा ने कुरुक्षेत्र वारियर के अटैक को रोक कर रखा और बेहतरीन 8 टैकल अंक हासिल किये। वहीं सब्स्टीट्यट में आये डिफेंडर सलूक ने भी 4 टैकल अंक हासिल किये।
कुरुक्षेत्र वारियर्स की तरफ से सचिन जगबीर ने बेहतरीन खेल दिखाया और 16 रेड अंक हासिल किये, पर अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। कर्मबीर ठाकुर ने 5 रेड अंक एवं 2 टैकल अंक हासिल किये। सचिन ने 6 टैकल अंक हासिल किये, वहीं प्रवीण नरवाल ने 4 टैकल अंक हासिल किये।
मैच के तीन बेहतरीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – हर्ष कुमार – 18 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – हर्ष धंदा – 8 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – सचिन जगबीर – 16 अंक
तीसवां मुकाबला – युवा मुम्बा बनाम चंडीगढ़ चारजर्स
दिन के दूसरे मुकाबले में लगातार 2 हार के बाद चंडीगढ़ चारजर्स ने युवा मुम्बा के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।


युवा मुम्बा – 17
चंडीगढ़ चारजर्स – 32
चंडीगढ़ चारजर्स के द्वारा इन्फ्लिक्ट किये गए 2 ऑलआउट युवा मुम्बा को महंगे पड़े। चंडीगढ़ चारजर्स 2 हार के बाद जीत की तलाश में पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरे और एक शानदार टीम वर्क देखने को मिला। चंडीगढ़ चारजर्स की तरफ से सनी ने डिफेंस में मोर्चा संभालते हुये शानदार 7 टैकल अंक हासिल किये । वहीं वीरेंदर सिंह ने 6 रेड अंक हासिल किये। सब्स्टीट्यूट में आये सावंत खत्री ने 7 अंक हासिल किये।
पहले हाफ में युवा मुम्बा ने अच्छा खेल दिखाते हुये चंडीगढ़ चारजर्स को बराबरी की टक्कर दी। पर पहले हाफ के सोलहवें मिनट से चंडीगढ़ चारजर्स ने प्रदर्शन में सुधार किया और खेल को अपनी ओर मोड़ा। युवा मुम्बा की तरफ से उनके स्टार रेडर अभिमन्यु रघुवंशी ने निराश किया और सिर्फ एक अंक हासिल कर पाए। पृथ्वीराज शिंदे ने 6 रेड अंक हासिल किये वही आज लोकेश घोसलिया ने 4 टैकल अंक हासिल किये। आज लोकेश को खेल के दौरान एक ग्रीन कार्ड भी वार्निंग के रूप में मिला।
मैच के तीन बेहतरीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – वीरेंदर सिंह – 6 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – सनी – 7 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – रवि तेहलान – 2 अंक
*12 मार्च के देर शाम के दो मुक़ाबलों का परिणाम
सत्ताईसवाँ मुक़ाबला – कुरुक्षेत्र वारियर्स बनाम युवा मुम्बा
लगातार 2 मुक़ाबले जीत कर युवा मुम्बा पूल बी के पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंची।
कुरुक्षेत्र वारियर्स – 26 युवा मुम्बा – 47
पहले हाफ में ही युवा मुम्बा ने 2 बार ऑलआउट इन्फ्लिक्ट कर के कुरुक्षेत्र वारियर्स पर दबाव बना लिया था और पूरे खेल के दौरान बढ़त बनाये रखी। युवा मुम्बा की तरफ से अभिमन्यु रघुवंशी और पृथ्वीराज शिंदे की जोड़ी ने अटैक मे दमदार प्रदर्शन किया और दोनों ने मिल कर 21 रेड अंक हासिल किये। अभिमन्यु ने 12 और पृथ्वीराज ने 9 अंक हासिल किये। डिफेंस में चेतन चौधरी ने 5, प्रेम मंडल ने 3, तेजस राउत ने 2, लोकेश ने 2, दीपक और अमन ने एक-एक टैकल अंक हासिल किये।
कुरुक्षेत्र वारियर्स का डिफेंस आज सुस्त नजर आया और सिर्फ 9 टैकल अंक जोड़ पाए। वहीं अटैक में सचिन जगबीर ने 9, कर्मबीर ठाकुर ने 5, राहुल जगलान और राहुल पोरिया ने दो-दो अंक हासिल किये।
मैच के तीन बेहतरीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – अभिमन्यु रघुवंशी – 12 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – चेतन चौधरी – 5 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – चेतन चौधरी – 5 अंक
अट्ठाईसवां मुक़ाबला – युवा योद्धास बनाम जयपुर पिंक कब्स
दिन के चौथे मुक़ाबले में जयपुर पिंक कब्स ने अच्छा खेल दिखाते हुए युवा योद्धास को हराते हुए पूल ‘ए’ के पॉइंट्स टेबल में अपना स्थान और मजबूत कर लिया।
युवा योद्धास – 33
जयपुर पिंक कब्स – 36
युवा योद्धास बनाम जयपुर पिंक कब्स के बीच मुक़ाबला पहले हाफ के 15 मिनट तक बराबरी का रहा पर उसके तुरंत बाद जयपुर पिंक कब्स ने ऑलआउट इन्फ्लिक्ट कर के अपनी मजबूती दर्ज कराई। जयपुर पिंक कब्स की तरफ से अनिल ने 12, और परविंदर ने 7 अंक जोड़े, वहीं दीपांशु खत्री ने 6, आर्यन कुमार ने 4, और हिमांशु ने 1 टैकल अंक हासिल किया।
युवा योद्धास ने खेल में वापसी के बहुत प्रयास किए पर उनका डिफेंस थोड़ा कमजोर पड़ता दिखा। अटैक में शिवम सिंह ने 11, जतिन सिंह ने 7 और सुशांत सिंह ने 2 अंक हासिल किये। वहीं डिफेंस में रवि ने 5, गंगाराम ने 3, सोनू राठी ने 2, सचिन सिंह ने 2 अंक हासिल किये।
मैच के तीन बेहतरीन खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
स्टार रेडर ऑफ़ द मैच – अनिल – 18 अंक
स्टार डिफेंडर ऑफ द मैच – प्रियंक सिंह – 6 अंक
स्टार प्लेयर ऑफ़ द मैच – दीपांशु खत्री – 4 अंक