
आज भारत के महापर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी क्रांतिकारियों को याद किया गया और उनके सम्मान में गणतंत्र दिवस का आयोजन एमडीडीए कंपलेक्स व्यापार सिंह घंटाघर पर किया गया
व्यापारियों ने भारतवर्ष के महान क्रांतिकारियों के बारे में युवाओं को बताया और क्रांतिकारियों को याद किया
इस आयोजन में व्यापार संघ के श्री सतपाल चौहान श्री नितिन वर्मा श्री धीरज गुजराल श्री धर्मवीर सिंह नेगी श्री राकेश सुंदर्याल डॉक्टर दुर्गा श्री कफील जी श्री पिंटू जी श्री शाहिद जी ने आयोजन ने भाग लिया
आयोजन में व्यापार संघ के अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा भी मौजूद थे.