केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी है आधुनिक भारत के विश्वकर्मा -सीएम धामी
12वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री को “डॉक्टरेट ऑफ साइंस”: Graphic Era
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम धामी ने किया प्रतिभाग
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में 46 को गोल्ड मेडल , 3142 छात्र छात्राओं और शोधार्थियों को दी गईं उपाधियां
देहरादून। आज देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के 12वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को एचडी की उपाधियों और डिग्रियां प्रदान की गई।
दीक्षांत समारोह के दौरान केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को भी “डॉक्टरेट ऑफ साइंस” की मानक उपाधि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देहरादून में जाम की समस्या के समाधान के लिए राज्य सरकार द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा सकारात्मक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञान के साथ विश्वसनीयता, ईमानदारी और सद्भावना का संयोग सफलता के रास्ते खोल देता है।