कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब समेत देश के महापुरुषो का अपमान किया।कांग्रेस एक परिवार की पार्टी। देश हित से कोई मतलब नही।सदन न चलने देना बाबा साहब का अपमान : डा. नरेश बंसल सांसद राज्यसभा एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा
डा.नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सामंतवादी व अत्याचारी नितियो के चलते इस देश के महापुरुषो का सदैव अपमान किया है।डा. बंसल ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संविधान निर्माता,महान शिक्षाविद समाज सुधारक बाबा साहब डा. अंबेडकर ने सदेव कांग्रेस की इन नितीयो का विरोध किया।इस पर उन्होने मंत्रीमंडल से इस्तीफा भी दिया।अन्य राष्ट्रवादी महापुरुषो ने भी समय समय पर कांग्रेस के इस एक परिवार को देश से उपर रखने की निती का कड़ाई से विरोध किया तो वो या तो पार्टी से निकाल दिए गए या उनके साथ दुर्घटना हो गई जिसपर कभी संतोषजनक कार्यवाई नही हुई।
डा. नरेश बंसल ने कहा आदरणीय बाबा साहब का चित्र कांग्रेस सरकारो ने सेंट्रल हाल मे नही लगने दिया व न बाबा साहब को भारत रत्न जैसे किसी सम्मान से अलंकृत किया।वही आदरणीय मोदी जी की सरकार व पूर्ववर्ती भाजपा-एनडीए सरकारो ने बाबासाहब को सम्मान दिया।आज मोदी जी संविधान के हिसाब से देश चला उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के संविधान को कुचलने का काम किया है चाहे वह देश मे आपातकाल लगाकर हो,गलत विदेश निती हो,विफल अर्थ प्रबंधन हो,राज्य सरकारे गिराना हो या सनातन का विरोध करते हुए काले कानून।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस सरकारो ने सिखो,धर्माचार्यो,किसानो पर गोली चलवाई,कश्मीर मे पंडितो के उपर अत्याचार पर कोई कार्रवाई नही की।ऐसे मे किस मुह से कांग्रेस संविधान की बात करती है ।डा.नरेश बंसल ने कहा कि ऐसे मे विपक्ष अनर्गल बयानबाजी सदन मे व सदन के बाहर कर गलत आरोप लगा रहा है जो सरासर गलत है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के नेता बल प्रयोग कर रहे है गुंडागर्दी कर रहे है संसद नही चलने दे रहे देश के पैसे को बर्बाद कर रहे है,पूरे सेशन मे एक दिन भी ठीक से दोनो सदन नही चलने दिए जो सरासर गलत है।दो राहुल गांधी दवारा दो भाजपा सांसदो को घायल करने व भाजप महिला सांसद के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि कांग्रेस नेता परिवार हित मे साथ है जब पुछा गया की सोनिया- सोरोस का संबंध क्या है तो तिलमिलाए विपक्ष ने हमला कर सदन नही चलने दिया जो संविधान की व बाबा साहब के विचारो की हत्या है।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- मुख्यमंत्री धामी का पूर्व सैनिकों से संवाद: जबरन धर्मांतरण, डेमोग्राफिक बदलाव व सैनिक कल्याण पर सरकार के सख्त रुख के लिए जनसहयोग जरूरी
- धामी सरकार ने आनन-फानन में दो IAS का किया तबादला
- भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ने किया गलोगी जल विद्युत परियोजना का भ्रमण
- मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया।
- देहरादून में बिरला पिवट गैलरी का भव्य उद्घाटन, टाइल्स एवं बाथवेयर सेगमेंट में नए अध्याय की शुरुआत
- नैनीताल में होटल किराए 50% घटे, पांच बेड का रूम अब ढाई हजार में
- प्रथम युवा (अंडर-18) राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप 2025 का हुआ भव्य समापन।
- डॉक्टर्स डे समारोह में बुद्धिजीवी फाउंडेशन ने एटलांटिस क्लब, पंडितवाड़ी चकराता रोड, देहरादून में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए में किया सम्मानित
- ” नगर निगम देहरादून में 10 वर्षों से होर्डिंग/यूनिपोल के ‘ संभावित Cartel के खेल” पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त कार्यवाही ।
Monday, July 7