उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए बुद्धिजीवी फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर सम्मानित किया गया।

एटलांटिस क्लब, पंडितवाड़ी चकराता रोड देहरादून में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित एनजीओ बुद्धिजीवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस भव्य समारोह में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से चिकित्सा समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। इस आयोजन में 100 से अधिक मेहमानों की उपस्थिति रही, जिनमें देहरादून, ऋषिकेश, टिहरी, हल्द्वानी सहित अन्य क्षेत्रों के 40 से अधिक डॉक्टर शामिल थे।
यह कार्यक्रम भारतीय चिकित्सा क्षेत्र के अग्रदूत डॉ. बी. सी. रॉय की जयंती एवं पुण्यतिथि की स्मृति में आयोजित किया गया था। शाम को आयोजित इस समारोह में सम्मान कार्यक्रम, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, लाइव संगीत का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य डॉक्टरों के निस्वार्थ योगदान के प्रति आभार व्यक्त करना था।
उत्तराखंड चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. अशुतोष सायना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. बी. सी. रॉय की विरासत और डॉक्टरों की भूमिका की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बुद्धिजीवी फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना की।
इस अवसर पर
डॉ. राजेंद्र डोभाल, कुलपति, स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय,
सुश्री इंद्राणी पांधी, चेयरपर्सन, हिमाचल टाइम्स और
डॉ. हरीश बहुगुणा, उप महानिदेशक, भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (Geological Survey of India) आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में चिकित्सा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
इन्हें किया गया सम्मानित –
डॉ. (ब्रिगेडियर) वाई. एस. बिष्ट – वरिष्ठ त्वचा रोग विशेषज्ञ
डॉ. महेश कुडियाल-वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट
डॉ. विवेकानंद सत्यावली – वरिष्ठ फिजीशियन (चिकित्सक)
डॉ. दौलत सिंह – वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट (कैंसर विशेषज्ञ)
डॉ. जे. पी. शर्मा – वरिष्ठ सर्जन
डॉ. श्रद्धा सायना – वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ. रंगील सिंह रैना – प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज, हरिद्वार
डॉ. नरेश गुलवानी – अस्थि रोग विशेषज्ञ
डॉ. विक्रम सिंह सायना – ईएनटी सर्जन (कान, नाक, गला विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक)
डॉ. परमार्थ जोशी – सर्जन (शल्य चिकित्सक)
डॉ. मुकेश बिष्ट -न्यूरोलॉजिस्ट
डॉ. नितिन शर्मा – ईएनटी सर्जन (कान, नाक, गला विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक)
डॉ. चित्रा जोशी – स्त्री रोग विशेषज्ञ
डॉ. अनिल जोशी – वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक सर्जन)
डॉ. ललित कुमार – मेडिको लीगल विशेषज्ञ
डॉ. नेहा माहाजन – सर्जन (शल्य चिकित्सक)
डॉ. ए. एन. पांडेय – फिजीशियन (चिकित्सक)
डॉ. अंकुर जोशी – मैक्सिलोफेशियल (दंत चिकित्सक )
डॉ. योगेश्वरी कृष्णन -ऑर्थोडोंटिक (दंत चिकित्सक)
संस्था की ओर से इंजीनियर नरेंद्र सिंह (FIE), पूर्व अध्यक्ष, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया को उनके संरक्षण एवं सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद प्रेषित किया गया।
कार्यक्रम का समापन बुद्धिजीवी फाउंडेशन के महासचिव हर्ष निधि शर्मा द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।