भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जा रहा है। निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। ध्रुव जुरेल और सरफराज खान ने डेब्यू किया।
फिलहाल पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल जारी है। भारत ने 4 विकेट के नुकसान 310 रन बना लिए। रवींद्र जडेजा और सरफराज खान क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। सरफराज की फिफ्टी पूरी हो चुकी है। जडेजा करियर की 21वीं फिफ्टी लगाकर खेल रहे हैं।
सरफराज खान के इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी
टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने 48 बॉल अर्धशतक लगाया। उन्होंने टॉम हार्टले के खिलाफ 1 रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की। यह उनके इंटरनेशनल करियर की पहली फिफ्टी रही।
भारत के 300 रन पूरे
टीम इंडिया ने 78वें ओवर में सरफराज खान के दो रन के साथ 300 रन पूरे कर लिए। सरफराज ने जेम्स एंडरसन के खिलाफ ऑफ स्टंप पर आती गेंद पर शॉट लगाया और दो रन लिए। इस दौरान सरफराज और रवींद्र जडेजा फिफ्टी लगाकर नॉटआउट रहे।