लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें और अंतिम चरण में 1 जून, शनिवार को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें वाराणसी, हिमाचल प्रदेश की मंडी और हमीरपुर, बिहार की पटना साहिब सहित कई वीआईपी सीट शामिल हैं। सातवें एवं आखिरी चरण में बिहार की 8 सीटों पर लोकसभा चुनाव होना है। चंडीगढ़ की 1 सीट पर, हिमाचल प्रदेश की चारों संसदीय सीटों पर लोकसभा का चुनाव होना है। झारखंड की 3 सीटों पर, ओडिशा की 6 सीटों पर व पंजाब की सभी 13 सीटों पर भी सातवें व अंतिम चरण में ही मतदान होना है। वहीं उत्तर प्रदेश की 13 और पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी अंतिम व सातवें चरण में चुनाव होगा। इसके बाद 4 जून को वोटों की गिनती प्रारंभ होगी। इस चरण में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोरखपुर से भोजपुरी स्टार रवि किशन, हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत, कांग्रेस से विक्रामादित्य सिंह, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और बिहार की पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद सहित तमाम दलों को कई दिग्गज मैदान में हैं।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर और योगेंद्र यादव ने
एनडीए सरकार बनने का किया दावा–
लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी की सीटों को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की ओर से यह कहा गया है कि बीजेपी 370 तो नहीं पहुंचेगी लेकिन 303 के ऊपर ही सीटों का आंकड़ा रहेगा। उन्होंने बताया है कि बीजेपी कैसे 300 का आंकड़ा पार करेगी। बंगाल, असम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में बीजेपी की 15 से 20 सीटें बढ़ रही हैं। एक टीवी चैनल से बातचीत में हाल ही में प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई पहली बार ऐसा नहीं जब विपक्ष ने मौका खोया है। मैं पहले भी कह चुका हूं कि भारत जैसे देश में अगर आप विपक्ष में हैं तो यह मौका आपके पास हर एक-दो साल में आता है। वहीं चुनाव विशेषज्ञ योगेंद्र यादव लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी के पक्ष में दिखे। भाजपा की जीत वाली सीटों की संख्या पर दोनों का अलग-अलग अनुमान होने के बावजूद किस पार्टी की जीत होगी इस बारे में दोनों की राय एक है। योगेंद्र यादव के पूर्वानुमान के अनुसार भगवा पक्ष अपने सहयोगियों की मदद से तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब होगा। योगेंद्र यादव ने कहा है कि बीजेपी को 240 से 260 सीटें आएंगी जबकि उसके गठबंधन साथियों को 35 से 45 सीटें मिल सकती हैं। यानी एनडीए को कम-से-कम 275 और अधिकतम 305 सीटें आ सकती हैं। अगर कम से कम सीटों का अनुमान ही सही मान लिया जाए तो भी सरकार एनडीए की ही बनेगी क्योंकि बहुमत का आंकड़ा 272 ही है। हालांकि यादव ने प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी को दोहराया कि भाजपा का ‘400 पार’ का दावा संभव नहीं होगा। शुक्रवार, 24 मई को एक्स पर एक पोस्ट डालते हुए प्रशांत किशोर ने योगेंद्र यादव के वीडियो का एक स्क्रीनशॉट साझा किया। इस वीडियो में उन्होंने चल रहे लोकसभा चुनावों के परिणामों की भविष्यवाणी की थी। यादव ने अनुमान लगाया कि भाजपा 240 से 260 सीटें जीतेगी और उसके एनडीए सहयोगी 35 से 45 सीटें और बढ़ाएंगे, जिससे गठबंधन को 275 से 305 सीटें मिलेंगी।