केंद्र में सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर थी। कांग्रेस समेत विपक्ष भी स्पीकर का पद लेना चाहता था। हालांकि पीएम मोदी एक बार फिर से कोटा से सांसद ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाने में सफल रहे। इंडिया गठबंधन ने भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार के. सुरेश को मैदान में उतारा। हालांकि ऐनमौके पर कांग्रेस ने चुनाव कराने में जोर नहीं दिया।अब एक बार फिर सदन में विपक्ष ओम बिरला को ही स्पीकर के रूप में देखेगा। बिरला भाजपा के पहले ऐसे सांसद हैं, जो लगातार दूसरी बार स्पीकर बने। वे राजस्थान के कोटा से तीसरी बार जीत कर आए हैं। मोदी सरकार के लिए तीसरे कार्यकाल में संसद भवन में अपने पहले और दूसरे टर्म की अपेक्षा इस बार परिस्थितियां इतनी आसान नहीं होने वाली हैं। इस बार कांग्रेस समेत विपक्षी दल शुरू से ही केंद्र सरकार पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं। विपक्ष के आक्रामक तेवरों को देखकर लग रहा है कि इस बार पीएम मोदी के लिए कई फैसले लेना और सरकार चलाना मुश्किल भरा होने वाला है। सोमवार, 24 जून से शुरू हुए लोकसभा के पहले सत्र विपक्ष ने अपने इरादे जाहिर कर दिए । केंद्र में सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी चुनौती लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर थी। कांग्रेस समेत विपक्ष भी स्पीकर का पद लेना चाहता था। हालांकि पीएम मोदी एक बार फिर से कोटा से सांसद ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाने में सफल रहे। इंडिया गठबंधन ने भी स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार के. सुरेश को मैदान में उतारा। हालांकि ऐनमौके पर कांग्रेस ने चुनाव कराने में जोर नहीं दिया। लोकसभा की कार्यवाही सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका समर्थन किया। बाद में प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित हो गया। सदन में गहमागहमी के पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ओम बिरला को आसन तक ले गए और उन्हें पदभार ग्रहण कराया। पीएम मोदी, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसदों और नेताओं ने ओम बिरला को बधाई दी। ओम बिरला लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बने हैं। सदन में लंबे समय के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी ने हाथ भी मिलाया। इस दौरान विपक्ष ने मत विभाजन पर जोर नहीं दिया जबकि उसने स्पीकर पद के लिए के. सुरेश को अपना उम्मीदवार बनाया था। विपक्ष ने आखिर ऐसा क्यों किया, इसे कांग्रेस की तरफ से समझाने की कोशिश की गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया कि आम सहमति और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन ने मत विभाजन पर जोर नहीं दिया। उन्होंने कहा, ‘इंडिया गठबंधन के दलों ने अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया और कोडिकुन्निल सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में समर्थन देने के लिए प्रस्ताव पेश किया। ध्वनि मत लिया गया। इसके बाद, गठबंधन के दल मत विभाजन पर जोर दे सकते थे। उन्होंने ऐसा नहीं किया। ऐसा इसलिए है क्योंकि वे चाहते थे कि आम सहमति और सहयोग की भावना बनी रहे, एक ऐसी भावना जो पीएम और एनडीए के कार्यों में बिल्कुल नहीं है। बिरला भाजपा के पहले ऐसे सांसद हैं, जो लगातार दूसरी बार स्पीकर बने। वे राजस्थान के कोटा से तीसरी बार जीत कर आए हैं। खास बात यह है कि देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ भी राजस्थान से आते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनकी अध्यक्षता में 18वीं लोकसभा देश के नागरिकों के सपनों को सफलतापूर्वक पूरा करेगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह विपक्ष को बोलने का मौका देकर संविधान रक्षा का अपना दायित्व निभाएंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- मुख्यमंत्री धामी का पूर्व सैनिकों से संवाद: जबरन धर्मांतरण, डेमोग्राफिक बदलाव व सैनिक कल्याण पर सरकार के सख्त रुख के लिए जनसहयोग जरूरी
- धामी सरकार ने आनन-फानन में दो IAS का किया तबादला
- भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ने किया गलोगी जल विद्युत परियोजना का भ्रमण
- मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया।
- देहरादून में बिरला पिवट गैलरी का भव्य उद्घाटन, टाइल्स एवं बाथवेयर सेगमेंट में नए अध्याय की शुरुआत
- नैनीताल में होटल किराए 50% घटे, पांच बेड का रूम अब ढाई हजार में
- प्रथम युवा (अंडर-18) राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप 2025 का हुआ भव्य समापन।
- डॉक्टर्स डे समारोह में बुद्धिजीवी फाउंडेशन ने एटलांटिस क्लब, पंडितवाड़ी चकराता रोड, देहरादून में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए में किया सम्मानित
- ” नगर निगम देहरादून में 10 वर्षों से होर्डिंग/यूनिपोल के ‘ संभावित Cartel के खेल” पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त कार्यवाही ।
Monday, July 7