प्रतियोगिता में निगम की गंगा वैली, यमुना वैली, भागीरथी वैली तथा देहरादून मुख्यालय की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मुकाबला भगीरथी वैली और यमुना वैली के बीच खेला गया जिसमें कांटे के मुकाबले में यमुना वैली की टीम विजेता बनी। आज की प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक राजीव अग्रवाल थे।
आज हुए फाइनल मुकाबले में यमुना वैली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाए। यमुना वैली की ओर से आशीष बिष्ट ने 36 रन तथा अमित रावत ने 21, हिमांशु तोमर ने 17 रनों की पारी खेली। भागीरथी वैली की ओर से जगदीश नौटियाल ने 4 तथा अनूप रावत ने 3 विकेट हासिल किए।
अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भगीरथी वैली की टीम ने 9 विकेट गंवाकर 156 रन बनाते हुए मैच टाई करा दिया। भगीरथी वैली की ओर से जसबीर चौधरी ने 39 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। यमुना वैली की ओर से राकेश राणा तथा अमित राणा ने 2-2 विकेट हासिल किए। सुपर ओवर में यमुना वैली ने एक गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच संतोष ध्यानी तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट भागीरथी वैली के जसबीर चौधरी को दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक राजीव अग्रवाल के साथ ही पिटकुल के निदेशक परिचालन जी.एस. बुदियाल, महाप्रबंधक सी.पी.दिनकर, प्रवीन जौहरी उपमहाप्रबंधक अनित अमोली, आदर्श नौटियाल, संजय बिष्ट, अजय कुमार सिंह, ने विजेता व उपविजेता टीम के साथ ही अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता दीपक आर्य, नितिन तिवारी, मनोज कुमार, राहुल गोयल, यशपाल बिष्ट, संतोष पाण्डेय, उमाकांत पांडेय के साथ ही मोहम्मद रियाज, भूपेंद्र फर्त्याल, सुशील टम्टा, नीतू राणा, अंकिता रौथाण, मीना, अमन, नीरज फुलेरा, पियुष कुमार के साथ ही बड़ी संख्या में यूजेवीएन लिमिटेड के अधिकारी, कर्मचारी तथा स्थानीय खेलप्रेमी उपस्थिति थे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- मुख्यमंत्री धामी का पूर्व सैनिकों से संवाद: जबरन धर्मांतरण, डेमोग्राफिक बदलाव व सैनिक कल्याण पर सरकार के सख्त रुख के लिए जनसहयोग जरूरी
- धामी सरकार ने आनन-फानन में दो IAS का किया तबादला
- भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ने किया गलोगी जल विद्युत परियोजना का भ्रमण
- मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया।
- देहरादून में बिरला पिवट गैलरी का भव्य उद्घाटन, टाइल्स एवं बाथवेयर सेगमेंट में नए अध्याय की शुरुआत
- नैनीताल में होटल किराए 50% घटे, पांच बेड का रूम अब ढाई हजार में
- प्रथम युवा (अंडर-18) राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप 2025 का हुआ भव्य समापन।
- डॉक्टर्स डे समारोह में बुद्धिजीवी फाउंडेशन ने एटलांटिस क्लब, पंडितवाड़ी चकराता रोड, देहरादून में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए में किया सम्मानित
- ” नगर निगम देहरादून में 10 वर्षों से होर्डिंग/यूनिपोल के ‘ संभावित Cartel के खेल” पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त कार्यवाही ।
Monday, July 7