प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में पार्वती कुंड और आदि कैलाश के दर्शन किए।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज उत्तराखंड दौरा
- पीएम मोदी ने की पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव का भी दौरा किया
पार्वती कुंड में पीएम मोदी ने पूजा की। इस दौरान पीएम मोदी खास वस्त्र पहने नजर आए। इसके बाद पीएम मोदी ने गुंजी गांव का दौरा किया। आज उत्तराखंड के दौरे पर है। पीएम मोदी सुबह-सुबह पिथौरागढ़ पहुंचे। पीएम मोदी ने पार्वती कुंड में पूजा अर्चना की। पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। पिथौरागढ़ से ही प्रधानमंत्री उत्तराखंड को अरबों रुपये की सौगात देंगे। कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय सीमा से सटे गुंजी गांव में लोगों से मुलाकात की। छोटे-छोटे बच्चों से लेकर महिलाओं से पीएम मोदी ने बातचीत की। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने पीएम मोदी के सिर पर हाथ फेरते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। मोदी दौरे को लेकर जागेश्वर धाम समेत क्षेत्र भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक 15 किमी मोटरमार्ग में 972 पुलिस कार्मिकों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

