38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की पुरुष एवं महिला कबड्डी टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किए।
उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला वर्ग में उत्तराखंड की टीम ने महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ को हराकर कांस्य पदक जीता, जबकि पुरुष टीम ने महाराष्ट्र और कर्नाटक को मात देकर यह उपलब्धि हासिल की।
महेश जोशी ने बताया कि पुरुषों के सेमीफाइनल मुकाबले में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने दमदार खेल दिखाया और रोमांचक मैच में 42-40 के अंतर से हारकर फाइनल में प्रवेश से चूक गए। मैच के अंतिम चरण में प्रमुख रेडर के घायल होने के कारण टीम को कड़ा संघर्ष करना पड़ा।
बीच कबड्डी के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में राजस्थान ने हरियाणा को 44-42 से हराते हुए स्वर्ण पदक जीता।
महिला वर्ग में
हरियाणा ने उत्तर प्रदेश को 43-42 से हराते हुए स्वर्ण पदक जीता।
उत्तराखंड कबड्डी संघ के सचिव चेतन जोशी ने बताया कि यह उपलब्धि टीम के कोच उपेंद्र कुमार, नितिन कुमार, तनुजा और गौरव उपाध्याय के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और प्रशिक्षण का परिणाम है। चेतन जोशी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पहली बार शामिल बीच कबड्डी के खेल में उत्तराखंड की महिला एवं पुरुष वर्ग की टीमों का पदक प्राप्त करना इस खेल में उत्तराखंड के सुनहरे भविष्य को दर्शाता है तथा इससे कबड्डी प्रतियोगिताओं में राज्य के युवा और अधिक उत्साह से प्रतिभाग करेंगे।
कबड्डी टीमों की इस सफलता पर उत्तराखंड के जनप्रतिनिधियों, खेल संघों के पदाधिकारियों और खेलप्रेमियों द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए टीम के खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को बधाई दी गई है।
