पब्लिसिटी बटोरने के लिए “अंदाज-ए-भीमलाल”, कैमरे में कैद भी हुए और कल अखबारों में फोटो भी आएगा, इसके साथ बुधवार, 19 फरवरी को उनके घर पर सभी अखबार देखने को मिल जाएंगे। क्योंकि इनको सभी अखबारों में अपने अलग-अलग एंगल से फोटो जो देखने हैं
आप हैं घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल आर्या । भीमलाल लंबे समय से सियासत बाजार में सक्रिय नहीं हो पा रहे थे। पूर्व विधायक भीमलाल आर्या को कुछ दिन पहले इसका विचार आया कि मैं उत्तराखंड की सियासत में इतने लंबे समय से चर्चा में क्यों नहीं आ पाया । इसी बात को ध्यान में रखते हुए भीमलाल आज, मंगलवार 18 फरवरी से शुरू हुए उत्तराखंड बजट सत्र में अपने समर्थकों के साथ विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंच गए। यहां पर भीमलाल ने भू-कानून को लेकर जमकर नारेबाजी कर दी । बजट सत्र है तो जाहिर है तमाम मीडियाकर्मियों के कैमरे भी उस दौरान तने हुए थे। घनसाली के पूर्व विधायक भीमलाल कैमरे में कैद हो गए और खुश होकर पुलिस की बस में बैठ गए। लेकिन जब तक भीमलाल को मालूम चल चुका था कि अब वह पूरे प्रदेश की सियासत में फेमस हो चुके हैं और बुधवार, 19 फरवरी को अखबार में उनका फोटो आ ही जाएगा। अच्छा होता भीमलाल पलटन बाजार जाते और वहां दुकानदारों से जो कि पूरी सड़क घेरकर कब्जा करके बैठे हुए हैं, उनको हटाने के लिए धरना-प्रदर्शन और नारेबाजी करते तो लोगों को इस बाजार में आने-जाने की बड़ी राहत भी मिलती। भीमलाल इससे भी चर्चा में आ जाते हैं।