
उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान बिना तथ्यों के बयानबाजी, लिखित प्रेस विज्ञप्ति बांटकर अनर्गल आरोप लगाने, प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के आरोप में गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने छात्र संघ सिद्धार्थ अग्रवाल को मानहानि का नोटिस भेजा है।
छत्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा आईटी गोपेश्वर के निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल पर झूठे वा आधारहीन आरोप लगाए गए थे। सिद्धार्थ अग्रवाल ने गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक पर लिखित में तथा धरने के दौरान आरोप लगाया था कि अमित अग्रवाल ने एक ही समान तिथि में दो डिग्रियां प्राप्त की हैं। गोपेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो अमित अग्रवाल ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजकर कहा है कि या तो सिद्धार्थ अग्रवाल एक ही दिन में दो डिग्री प्राप्त करने के अपने आरोप की सत्यता को सिद्ध करें अन्यथा सार्वजानिक मंच से अपने कृत्य के लिए माफ़ी मांगे और अपने द्वारा लगाए गए फर्जी आरोपों का खंडन जारी करें।

गौरतलब है कि छात्र संघ के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा जिलाधिकरी को एक ज्ञापन प्रेषित कर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के विरुद्ध कथित अनियमितता किए जाने तथा आईटी गोपेश्वर के निदेशक डॉ अमित अग्रवाल पर एक ही दिन में दो डिग्री प्राप्त कर नियुक्ति लेने के कथित आरोप लगाकर अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर प्रचार प्रसार किया गया था। अब निदेशक डॉ अमित अग्रवाल की ओर से छत्रसंघ अध्यक्ष को नोटिस भेज कर आरोपो को सिद्ध करने की बात कही गई है