मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में वात्सल्य गंगा आश्रम का लोकार्पण किया।, साथ ही श्री कृष्ण कथा में प्रतिभाग करते हुए साधु संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया । इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा की आराधना कर समस्त प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि साध्वी ऋतंभरा द्वारा जो प्रकल्प चलाए जा रहे हैं, उनके बारे में जितना कहा जाए उतना कम है। उनके नेतृत्व में निराश्रित बेटियों को नवजीवन देने का जो दिव्य कार्य किया जा रहा है, वह समाज में आशा, करुणा और पुनर्निर्माण का सशक्त प्रतीक है। उनके संकल्प से अनेक बेटियों का जीवन सकारात्मक दिशा में परिवर्तित हुआ है। यह वास्तव में समाज सेवा की प्रेरणादाई मिसाल है।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देवभूमि उत्तराखंड में अनेक प्रकार के विकास कार्य हो रहे हैं, जिसमें समान नागरिक संहिता प्रमुख है। समान नागरिक संहिता की अलख गंगोत्री उत्तराखंड से निकली और आने वाले समय में पूरे देश में इसका लाभ मिलने वाला है ।
सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में धार्मिक पुनरुत्थान का महापर्व चल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भव्य और दिव्य केदार का निर्माण हुआ है। हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर, और शारदा कॉरिडोर का कार्य किया जा रहा है। साथ ही चारधाम यात्रा भी सफलता पूर्वक चल रही है। इस वर्ष अभी तक लगभग 18 लाख श्रद्धालुओं ने चारों धाम का दर्शन कर लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली देहरादून एलिवेटेड रोड का निर्माण भी पूरा होने वाला है । यह काम पूरा होते ही यह दूरी लगभग दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।
कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने भी शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रदेश में सराहनीय कार्य किया जा रहे हैं । यह दिल्ली के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और धामी जी पूरे देश के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी अच्छी योजनाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लायेगे वह दिल्ली में भी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मां यमुना स्वच्छ हो, मां गंगा की चरणों में आकर अपने इस प्राण को मैं पुनः दोहराती हूं।
इस दौरान साध्वी ऋतंभरा जी, परमानंद गिरि महाराज, आचार्य बालकृष्ण, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी महाराज, महानिर्वाणी पीठ के आचार्य महामंडलेश्वर विशेखानंद, महामंडलेश्वर संतोषी माता, महामंडलेश्वर श्री हरिचेतनानंद महाराज, साध्वी मैत्रीगिरी, विधायक मदन कौशिक , विधायक आदेश चौहान , विधायक प्रदीप बत्रा , मेयर किरण जेसल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह, एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।