डीडीए निदेशक ने किया प्रतिभागियों को उत्साहित
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए वॉकथॉन सॉलिडेरिटी स्ट्राइड्स : ए रन फॉर आवर हीरोज’ का आयोजन
देहरादून। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को सम्मानित करते हुए टाइम्स ऑफ इंडिया व संदीप सर दून डिफेंस एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में वॉकथॉन सॉलिडेरिटी स्ट्राइड्स : ए रन फॉर आवर हीरोज’ की मेजबानी की। ए रन फॉर आवर हीरोजएस्लेहॉल से शुरू होकर क्वालिटी चौक, बहल चौक, ईसी रोड, सचिवालय, अभिषेक टॉवर और राजपुर रोड से होते हुए वापस एस्लेहॉल पर समाप्त हुई ।
एस्लेहॉल में मुख्य अतिथि जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) देहरादून केके मिश्रा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया, जबकि लेफ्टिनेंट कर्नल सनी बख्शी (सेवानिवृत्त) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वॉकथॉन में दून डिफेंस एकेडमी व फॉउंडेशन कोर्स प्रथम पग समेत विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सशस्त्र बलों के बहादुर सैनिकों के लिए एकजुटता और अटूट समर्थन दिखाने के लिए लोगों को एक साथ लाना था।

कार्यक्रम के प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए डीडीए के निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा कार्यक्रम की भावना इस आदर्श वाक्य में समाहित थी: “आपका कदम उनका गौरव है”। उन्होंने कहा कि इंडियन आर्म्ड फोर्स की बदौलत ही हम सुकून से रह पाते हैं।
साथ ही डीडीए की छात्रा सरस्वती ने बहुत ही सूंदर शब्दों में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता बखान किया।