डिजिटल सखियों ने पिपराइच में पुलिस अधिकारियों के सहयोग से किए कई कार्यक्रम
गोरखपुर/पिपराइच:
1 जून से 7 जून 2025 तक विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान साप्ताहिक रूप से पिपराइच ब्लॉक गोरखपुर में मनाया गया जिसमें पिपराइच की डिजिटल सखियों ने सामूहिक शपथ ली।
*मैं, (नाम), प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हूँ और निम्नलिखित शपथ लेती हूँ,
मैं प्लास्टिक के थैलों, प्लास्टिक की बोतलों, और अन्य एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग कम से कम करूंगी।
मैं प्लास्टिक के कचरे को इकट्ठा नहीं करूंगी और इसे उचित स्थान पर डालूंगी।
मैं प्लास्टिक को रीसायकल करने के लिए प्रयास करूंगी और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करूंगी ।
मैं प्लास्टिक के प्रदूषण के बारे में जागरूकता बढ़ाऊंगी और दूसरों को भी प्लास्टिक के प्रदूषण को कम करने के लिए प्रेरित करूंगी।
मैं प्लास्टिक के कचरे को जलाकर पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाऊंगी।
मैं प्लास्टिक के कचरे को नदी, नालों, और अन्य जल निकायों में नहीं फेंकूंगी।
मैं प्लास्टिक के कचरे को जंगल में नहीं फेंकूंगी।
इसके साथ ही जागरूकता अभियान पिपराइच थाना के पुलिस अधिकारी श्रेयांश राय (SI, पिपराइच), और महिला पुलिस अधिकारी सपना वर्मा (SI, पिपराइच) के साथ पिपराइच के कई चौक चौराहों पर नुकढ़ सभा करके No use single plastic के नारे लगाए पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए, कूड़े को एक निश्चित स्थान पर डालने के लिए जागरूकता का कार्य किया और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने अपील की ।
पिपराइच थाना के अधिकारियों ने कई चौक चौराहों पर नुक्कड़ सभा में शामिल होकर आयोजन के विषय विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के थीम नो सिंगल यूस प्लास्टिक के लिए जन जागरूकता एवं आम नागरिकों से प्लास्टिक के दुष्परिणाम के साथ ही सरकारी सजा के प्रावधानों को बताया। कार्यक्रम के दौरान डिजिटल सखी परियोजना के ज्वाइंट प्रोग्राम कॉर्डिनेटर गीता कौर ने बताया कि एल एंड टी फाइनेस एवं बॉयफ के संयुक्त प्रयास से डिजिटल सखी परियोजना पिछले दो सालों से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर काम कर रही है, जिसमें मुख्य कार्य डिजिटली रूप से जागरूकता लाना एवं सायबर फ्रांड से बचाना शामिल है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान वृक्षों के धार्मिक, पौराणिक, वैज्ञानिक एवं सामाजिक महत्व को विभिन्न क्रियाकलापों द्वारा बताया गया। इस अवसर पर कई संस्थाओं जैसे ,पुलिस विभाग, नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, नगर पंचायत का भी साथ मिला जिसके लिए डिजिटल सखियों ने आभार व्यक्त किया एवं अपने अपने ग्राम पंचायत में पौधा रोपण का कार्य किए।
इस दौरान ग्राम आराजी मतौनी से डिजीटल सखी मनीषा देवी, उनौला दोयम से रंजना यादव, पिपरा मिगलान से प्राची पाण्डेय, सोनवे गुनाराह से सुधा देवी, नईयापार से मीना देवी, चिलबिलवा से अनीता यादव, सारंडा से अंजनी विश्वकर्मा, कोनी से मेनिका पासवान, गोपालपुर से अनुष्का गौड़, उसका से मेनका सिंह, महुआ खुर्द से आशा, गौरा से सुनीता देवी, लुहसी से शीला देवी, बेला से गीता पासवान, इस्लामपुर से गायत्री सिंह, हेमधापुर से पूजा मिश्रा,और करमैना से ज्योति भाटिया आराजी बनकट से कंचन शामिल हुये।