उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर सोमवार को हुए हादसे में अब तक की जानकारी के अनुसार मलबे से दो शव बरामद कर लिये गये है, जबकि एक अन्य घायल यात्री को मलबे से निकालकर पीएचसी जानकीचट्टी भेजा गया है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
उत्तरकाशी जिला सूचना अधिकारी के अनुसार हादसे के वक्त क्षेत्र में बारिश नहीं हो रही थी, इसके बावजूद पहाड़ी का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। इससे यमुनोत्री की ओर जा रहे तीर्थयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। मलबे की चपेट में कुछ यात्रियों के दबे होने की आशंका है। राहत-बचाव कार्य में एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम जुटी हुई है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने एक यात्री को मलबे से घायल अवस्था में निकालकर पीएचसी जानकीचट्टी में भर्ती कराया है। चिकित्सक डॉ. हरदेव सिंह पंवार ने बताया कि घायल यात्री की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार आर्या द्वारा स्मार्ट कंट्रोल रूम से घटना की लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को प्रभावित स्थल पर तत्काल पहुंचकर राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।