समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी आज छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक रैली को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उनकी सीएम बघेल से भी मिलने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की जन आशीर्वाद यात्राओं के समापन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के महाकुंभ में भाग लेने के लिए आज भोपाल पहुंचे।भोपाल के जंबूरी मैदान में पीएम मोदी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के जीत के मंत्र पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राजस्थान के जयपुर में परिवर्तन संकल्प महासभा को भी संबोधित करेंगे। वह भारतीय जनसंघ के नेता दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाने के लिए जयपुर जिले में उनके जन्मस्थान धानक्या भी जाएंगे।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना’ की शुरुआत करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राहुल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मकानों के निर्माण के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 25 हजार रुपये से एक लाख तीस हजार रुपये तक की पहली किस्त का वितरण करेंगे। जन संपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह सम्मेलन बिलासपुर जिले में दोपहर को आयोजित किया जाएगा।