पिथौरागढ़ के चंडाक में बन रही जेल का 99 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है। अब यहां पर कारागार विभाग के कर्मियों के रहने के लिए 10 करोड़ की लागत से आवास बनाए जाएंगे। सीएनडीएस ने सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। करीब 22 करोड़ की लागत से जेल का निर्माण किया गया है। जेल में 60 पुरुष और 20 महिला कैदियों को रखने के लिए कुल 80 बैरक बनाए गए हैं। इसमें से 10 बैरक खतरनाक अपराधियों के लिए होंगे। इसके अलावा जेल परिसर में कैदियों के लिए एक अस्पताल बनाया गया है। जेल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सीएनडीएस ने कारागार कर्मियों के लिए आवास बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इसमें टाइप-टू के 12 आवास, टाइप थ्री का एक और टाइप फोर के दो आवास प्रस्तावित हैं। सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर हरीश प्रकाश का कहना है कि आवास के कार्यों को स्वीकृति मिलते ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा भेजे जाते हैं कैदी पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में कैदियों के लिए जेल नहीं होने से वर्तमान में कैदियों को अल्मोड़ा भेजा जाता है। यहां जेल के शुरू होने के बाद कैदियों को यहीं रखा जाएगा। इससे पुलिस विभाग को कैदियों को भेजने के लिए अतिरिक्त खर्चा नहीं करना पड़ेगा।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- मुख्यमंत्री धामी का पूर्व सैनिकों से संवाद: जबरन धर्मांतरण, डेमोग्राफिक बदलाव व सैनिक कल्याण पर सरकार के सख्त रुख के लिए जनसहयोग जरूरी
- धामी सरकार ने आनन-फानन में दो IAS का किया तबादला
- भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ने किया गलोगी जल विद्युत परियोजना का भ्रमण
- मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया।
- देहरादून में बिरला पिवट गैलरी का भव्य उद्घाटन, टाइल्स एवं बाथवेयर सेगमेंट में नए अध्याय की शुरुआत
- नैनीताल में होटल किराए 50% घटे, पांच बेड का रूम अब ढाई हजार में
- प्रथम युवा (अंडर-18) राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप 2025 का हुआ भव्य समापन।
- डॉक्टर्स डे समारोह में बुद्धिजीवी फाउंडेशन ने एटलांटिस क्लब, पंडितवाड़ी चकराता रोड, देहरादून में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए में किया सम्मानित
- ” नगर निगम देहरादून में 10 वर्षों से होर्डिंग/यूनिपोल के ‘ संभावित Cartel के खेल” पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त कार्यवाही ।
Tuesday, July 8