ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें मिचेल मार्श विश्व कप ट्रॉफी के साथ नजर आ रहे हैं. मिचेल मार्श विश्व कप ट्रॉफी के ऊपर दोनों पैर को रखे हुए हैं. मिचेल मार्श की यह तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने मार्श की आलोचना करते हुए लिखा, यह ट्रॉफी का अपमान है, इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त के लायक नहीं हैं. वहीं कुछ लोगों ने आईसीसी से मार्श पर इस व्यवहार के लिए कार्रवाई की मांग की है.
(Australia) ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के खिताब पर कब्जा किया है. रविवार को खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया. ट्रेविस हेड की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबले को आसानी से अपने नाम किया. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर मिचेल मार्श की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.