केंद्र से लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी में लगी हुई है । यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक, 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां रहेंगी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी का एलान किया है। इसको लेकर सरकार ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सुबह से लेकर दोपहर ढाई बजे तक सरकारी कार्यालयों और स्कूल-कॉलेज में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। ऐसा इसलिए ताकि लोग रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लाइव देख सकें। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। वहीं 7 राज्यों में मीट और शराब की बिक्री नहीं होगी। इनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और गोवा शामिल हैं। 22 जनवरी को गुजरात के सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने की नोटिस गुरुवार देर रात जारी की है। नोटिस में कहा गया, “पूरा देश 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप के विग्रह के प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाएगा। सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि लोग उत्सव में शामिल हो सकें। गुरुवार रात को बीजेपी विधायक दल की बैठक को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित किया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देजनर 22 जनवरी को राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की। विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और अन्य उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और विधायक मौजूद रहे। बैठक के बाद मंत्री सुरेश रावत ने बताया कि सीएम ने बैठक में कहा है कि पूरे राज्य में 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी रहेगी। असम सरकार ने 22 जनवरी को लेकर कहा, “भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के तहत, असम के राज्यपाल के उत्सव को देखते हुए, कर्मचारियों को समारोह में होने के लिए अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी, 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधी छुट्टी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।ओडिशा सरकार ने भी अपने नोटिस में कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राज्य सरकार के कार्यालय, साथ ही राजस्व और मजिस्ट्रेट अदालतें 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगी।अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक का जश्न मनाने के लिए मध्य प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने 22 जनवरी दोपहर 2.30 बजे तक कार्यालय बंद रखने को लेकर गुरुवार देर रात एक नोटिस जारी की। नोटिस में कहा गया है कि पूरा देश 22 जनवरी को राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाएगा। राज्य सरकार के सभी कार्यालय और संस्थान 22 जनवरी को दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे ताकि राज्य के लोग समारोह में भाग ले सकें। हरियाणा सरकार ने भी केंद्र सरकार की नोटिस के मुताबिक, 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। नोटिस में कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन राज्य में 2.30 बजे तक सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इससे पहले हरियाणा सरकार ने सूबे में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया था। वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन को लेकर छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है। इस दौरान प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद रखने के आदेश हुए हैं तो वहीं सार्वजनिक कार्यालय और कोषागार को आधे दिन के लिए बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड में धामी सरकार ने भी अब श्रीराम जन्मभूमि परिसर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को देखते हुए छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं। इस दौरान आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि राज्य में जहां सभी स्कूल और कॉलेज पुरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं राजकीय कार्यालय, संस्थान, औद्योगिक प्रतिष्ठान के साथ ही बैंक और उपकोषागार आधे दिन के लिए बंद रखने के आदेश हुए हैं। इस तरह सभी सरकारी कार्यालय और कोषागार दिन में ढाई बजे तक बंद रहेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- मुख्यमंत्री धामी का पूर्व सैनिकों से संवाद: जबरन धर्मांतरण, डेमोग्राफिक बदलाव व सैनिक कल्याण पर सरकार के सख्त रुख के लिए जनसहयोग जरूरी
- धामी सरकार ने आनन-फानन में दो IAS का किया तबादला
- भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष ने किया गलोगी जल विद्युत परियोजना का भ्रमण
- मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- सीएम धामी ने खटीमा में की धान रोपाई, किसानों के श्रम को किया नमन खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया।
- देहरादून में बिरला पिवट गैलरी का भव्य उद्घाटन, टाइल्स एवं बाथवेयर सेगमेंट में नए अध्याय की शुरुआत
- नैनीताल में होटल किराए 50% घटे, पांच बेड का रूम अब ढाई हजार में
- प्रथम युवा (अंडर-18) राष्ट्रीय कबड्डी-चैम्पियनशिप 2025 का हुआ भव्य समापन।
- डॉक्टर्स डे समारोह में बुद्धिजीवी फाउंडेशन ने एटलांटिस क्लब, पंडितवाड़ी चकराता रोड, देहरादून में प्रतिष्ठित डॉक्टरों को उनके स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान और समाज के प्रति निःस्वार्थ सेवा के लिए में किया सम्मानित
- ” नगर निगम देहरादून में 10 वर्षों से होर्डिंग/यूनिपोल के ‘ संभावित Cartel के खेल” पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर की जनहित याचिका पर हाईकोर्ट की सख्त कार्यवाही ।
Tuesday, July 8